सिरौलीगौसपुर संवाददाता यश प्रताप सिंह
(बाराबंकी)सिरौलीगौसपुर बिजली उपकेंद्र के ठाकुरपुर गांव में कई जगह लगे बिजली के खंभे टूटे हैं। आबादी के बीच खंभे टूटे होने से हादसे भी हो सकते हैं। इन्हीं क्षतिग्रस्त खंभों से ही गांव में बिजली आपूर्ति हो रही है।
तहसील क्षेत्र के ठाकुरपुर गांव से होकर करीब 10 से ज्यादा गांवों को जाने वाले बिजली के तार टूटे खंभों से होकर गुजरी हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। इसके बाद भी इन खंभों को अभी तक बदला नहीं गया। जिससे झूलते बिजली के तार खतरे का सबब बने हुए हैं। लोगों के दरवाजे से खेतों तक तार लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। मगर इसे दुरुस्त कराने के लिए विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।