डीएम के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन
प्रदर्शन से पूर्व जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल का फूल मालाओं से किया स्वागत
अध्यक्ष हेमलता पटेल को जिले के साथ साथ प्रदेश स्तर पर नेशनल कांग्रेस वारियर्स की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर किया गया स्वागत सम्मान
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस फतेहपुर
शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर फतेहपुर कलेक्ट्रेट में अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार प्रर्दशन किया गया व डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर बिजली कटौती की जटिल समस्या से आम जनमानस को राहत दिलाए जाने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया ज्ञापन में बताया गया की किस प्रकार से अघोषित बिजली कटौती के कारण आम जन मानस असीम कष्ट का अनुभव कर रहा है जिससे किसान, विद्यार्थी कामगार सभी का भारी नुकसान हो रहा है। कम वर्षा और उस पर बिजली कटौती जनपद को सूखे की चपेट मे लाकर खड़ा कर दिया है जिस ओर समस्या से अनजान सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है | इस दौरान प्रदर्शन से पूर्व महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल को नेशनल कांग्रेस वारियर्स की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया जिला व शहर अध्यक्ष सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हेमलता पटेल को जिले के साथ साथ प्रदेश स्तर पर भी कांग्रेस को मजबूत करने हेतु शुभकामनाएं दी, वहीं असोथर निवासी आशीष तिवारी को असोथर ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया | इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, संतोष कुमारी शुक्ला, सुधाकर अवस्थी , आशीष , राजन तिवारी सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकरीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
संवाददाता सुशील कुमार