खखरेरू फतेहपुर , थाना क्षेत्र के भदौहां गांव में एक नवविवाहिता की सदिंग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.मौत की खबर सुनकर परिजनों के परिवार में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेश तिवारी पुत्र धीरेन्द्र तिवारी की पत्नी सन्ध्या देवी निवासी भदौहां संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल गयी जिससे उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोहित शुक्ल पुत्र सुरेश शुक्ल निवासी देवलान थाना गाजीपुर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि हमने अपनी बहन सरस्वती उर्फ सन्ध्या उम्र लगभग 22 वर्ष की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार भदौहा गांव में शैलेश तिवारी पुत्र धीरेन्द्र तिवारी उम्र लगभग 30वर्ष के साथ दिसम्बर 2021को किया था तथा अपने क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिया था परन्तु आये दिन ससुराली जन 5लाख रूपये अतिरिक्त की मांग करते थे व आये दिन मारते पीटते थे. उसने खखरेरू थाने में प्रार्थना पत्र के माध्यम से सास-ससुर तथा पति समेत कई लोगों पर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि प्रार्थना पत्र में दर्शाए सभी लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें धीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय पुत्ती लाल तिवारी उम्र लगभग 65वर्ष तथा विमला देवी पत्नी धीरेंद्र उम्र लगभग 60 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इसी प्रकार टाप टेन हिस्ट्रीशीटर अनीश अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र मो0शरीफ उम्र लगभग 42वर्ष निवासी हकीमपुर खंतवां को एक 312बोर के नाजायज तमंचा व एक 312बोर की जिन्दा कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंच कर कबरे मोड़ नहर पुलिया के पास से 12.45बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है.