–
-नगर के चारों ओर हुड़दंग मचाते अन्ना पशु-
-खखरेरु-संवाददाता-
-खखरेरु। फतेहपुर:- खखरेरु नगर में इस समय अन्ना मवेशियों का आतंक हैं। मवेशियों द्वारा एक तरफ ख़डी फसल बर्बाद की जा रहीं हैं तो दूसरी तरफ नगरवासी इन अन्ना मवेशीयों से तंग आ चुके हैं। नगर के चारों तरफ झुंड की तादात में अन्ना पशु घूम रहे हैं। जिसको पूछने वाला कोई नहीं हैं नगर वासी इनसे परेशान होकर जैसे ही साम ढलती हैं इन पशुओं को खदेड कर पास में बनी जल निगम की पानी टंकी की बाउंड्री वाल में बेड देते हैं।
उधर किसान समय समय पर अन्ना को देखने के लिए खेतों में चक्कर लगाते हैं लेकिन जैसे ही मौका मिला दर्जनों की संख्या में ये मवेशी फसल को बर्बाद कर देते हैं। लेकिन किसान सरकार की बद इंतजामी के चलते रोने के सिवा कुछ भी नहीं कर सकता। किसानों का कहना हैं की सरकार का यह दावा बिलकुल खोखला हैं की जिससे गोवंश किसानों का नुकसान नहीं कर रहे हैं।नगर से गांव तक सैकड़ो की संख्या में गाय एवं सांडो को देखा जा सकता हैं। लगभग सभी गांव में दर्जनों की संख्या में झुंड में खेतों में चरते हुए दिखाई देते हैं। किसान अपने खेतों में बाढ़ नहीं बना सकते क्यूंकि उसमे बहुत अधिक खर्चा आता हैं। जो लोग सक्षम हैं उनके लिए सरकार द्वारा रोक लगाई जा चुकी हैं। सामान्य तार एवं छोटे मोटे लकड़ी के खम्बे इनके द्वारा दो चार दिन में ही नस्ट कर दिए जाते हैं।
वही नगर वासियों ने का कहना हैं की अन्ना पशु अब तो घर गली मोहल्ले में इस कदर मंडरा रहे हैं की किसी दिन इनके कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। अन्ना पशुओं द्वारा घर के दरवाज़े रेलिंग छोटी मोटी दुकानों को हर रोज बर्बाद किया जा रहा हैं। सरकार में अब न तो किसानों की सुनने वाला कोई हैं न ही हम नगर वासियों की अपना रोना विधायक, सांसद स्थानीय नेताओं से रोते रहते हैं। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं हैं इस समस्या से नगर समेत क्षेत्र का किसान बहुत परेशान हैं।