धाता– आज दिनांक 20 मार्च को सिराथू विधान सभा से चुनाव जीतने के बाद डॉ0 पल्लवी पटेल का पहली बार धाता क्षेत्र में आगमन पर लोगों ने जगह जगह उनका जोरदार स्वागत किया क्षेत्र के बम्हरौली, अढ़ौली, सोनारी, कबरहा, धाता, कोल्ड स्टोर धाता में स्वागत हुआ डॉ0 पल्ल्वी पटेल ने कबरहा मन्दिर में बजरंग बली के दर्शन किये फिर धाता दीपनारायण जी की मूर्ति में माल्यार्पण किया इसके बाद सूरज कोल्ड स्टोर केटमई में राम मूरत सिंह ने तिलक लगाकर फूल मालावों से उनका स्वागत हुआ डॉ0 पल्लवी पटेल ने कहा मैंने भाषण तो बहुत दिया लेकिन आज सिर्फ लोगों से मिलकर होली की बधाई देने आयी हूँ और सभी को होली की बधाई दिया इस मौके पर रमेश सिंह, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह विधान सभा अध्यक्ष युवजन सभा, सूरज सिंह,छोटकउना सिंह, अभिषेक सिंह, प्रभाष सिंह, संजय सिंह ब्यापार मण्डल अध्यक्ष धाता, विनोद सोनकर, रिज़वान अहमद,चन्दन सिंह, कुलदीप सिंह, सूरजपाज पासवान,अखण्ड प्रताप सिंह सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |