शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत से बच्चों में निखर रहा हुनर
तेरी मिट्टी में मिल छावां, नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं थीम पर कार्यक्रम आयोजित।
फतेहपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां सरकारी कार्यालयों से लेकर हर घर तिरंगे की थीम पर झंडा रोहण किया गया इस दौरान जनपद भर में खुशी की लहर झलकती रही जहां देश भक्ति के सराबोर में डूबे जनपदवासियों से भारत माता की जयकारे की आवाज गूंजती रही वहीं देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भी नमन किया गया।इस दौरान प्राथमिक विधालय से लेकर जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने देश प्रेम के प्रति अपने हुनर व कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर खुशी जाहिर की गई। जहां आपको बता दें मलवां विकास खंड के पहरवापुर कंपोजिट विधालय चर्चा का विषय बना रहा विधालय के नन्हे मुन्ने बच्चों में 1 क्लास से लेकर 8वीं क्लास के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शोशल मीडिया दुष्प्रभाव से बचने,तेरी मिट्टी में मिल जावां,न्नहा मुन्ना राही हूं,हर घर मैदान,पर्यावरण संरक्षण,देश रंगीला,देश प्यारा है हमारा मेरे प्यारे वतन की थीम पर कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम को लेकर लगातार 1 सप्ताह से शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत के चलते बच्चों द्वारा कार्यक्रम को संपन्न किया गया।इस दौरान इस विशेष रूप से सहयोग कार्यक्रम सहयोग में नीलम भदौरिया सहित तमाम शिक्षिकाओं की जी तोड़ मेहनत ने बच्चों में हुनर तलासने का काम किया है। जहां कार्यक्रम में आराध्या सिंह,अन्नू सिंह,अन्नया द्विवेदी,रूद्र सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।