प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हवन पूजन कराए जाने का भी आह्वान।
खागा तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर में अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत वितरित किया गया इस दौरान जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज त्रिपाठी जी और जिला सह संयोजिका सुधा मिश्रा की मौजूदगी में विरण कार्यक्रम संपन्न हुआ लगातार धर्म के प्रति सजग रहने और राम भक्ति में पूरी तरह से लीन पदाधिकारियों में जिला धर्म प्रचार प्रमुख मनोज त्रिपाठी की लगन काबिले तारीफ रही जहां अभियान की शुरुआत से जिला धर्म प्रचार प्रमुख मनोज त्रिपाठी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सुकता हर्षोलाष बनी रही और इस समय का उनको लंबे समय से इंतजार रहा जहां उनको रामलला की सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ जिससे उनके मन को शांति और मिल रही है। इस दौरान ढोल नगाड़े संग सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों मिलकर घर-घर जाकर अक्षत वितरण किए जिसमे नगर अध्यक्ष के-के मिश्रा जी,नगर संयोजिका मध्यम जी,नगर संयोजक बजरंगदल अरविंद सोनी,नगर मंत्री आशीष पाल,मोहित मौर्य जी अवधेश मिश्रा जी,रंजना पटेल जी और अन्य पदाधिकार उपस्थिति रहे।