खागा/फतेहपुर
थाना कोतवाली क्षेत्र की माहिचा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवा संग्रामपुर में प्रधानमंत्री सामुदायिक शौचालय पूर्व प्रधान द्वारा बनवाए गए अधूरे निर्माण कार्य में दीवाल ढह जाने से मौके पर खेल रहे मासूम अजय उम्र 5 वर्ष की दबकर दर्दनाक मौत हो गई /
खागा कोतवाली अंतर्गत नरवा संग्रामपुर विकासखंड विजयीपुर निवासी सुरेश कोरी का पुत्र अजय कुमार उम्र 5 वर्ष जोकि अपने ही घर पर बने शौचालय के पास समय लगभग 11:00 बजे दिन में खेल रहा था जिसकी अचानक से दीवाल ढह जाने से मासूम की दबकर दर्दनाक मौत हो गई वही मौके पर ग्राम पंचायत नरवा संग्रामपुर में पूर्व प्रधान निर्मला देवी पति राजू कोरी द्वारा कांट्रैक्टर को ठेका देकर निर्माण कार्य में अनियमितता कर घटिया सामग्री द्वारा आधे अधूरे बनवाए शौचालयों का नमूना स्पष्ट बयां करता है/
घटना की सूचना मामा रामपाल पुत्र बाबूलाल निवासी कुसुंबी थाना असोथर के द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया जहां मौके पर प्रशासन पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा/
मृतक मासूम अजय की मां रेखा देवी का रो रो कर बुरा हाल वही पिता सुरेश कोरी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अहमदाबाद में मजदूरी करता है।