बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा 27 दिसम्बर को तहसील मुख्यालय पर दिये गये धरने को तहसीलदार वैशाली अहलावत ने समाप्त कराते हुए 4 जनवरी को समस्याओं से सम्बंधित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करा कर निदान कराने का आश्वासन दिया था के सापेक्ष तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी आर जगत सांई तहसीलदार,बी डी ओ मोनिका पाठक ईं0 सी एम एस ए के प्रिय दर्शी व अन्य विभागों के अधिकारीयों के साथ जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ब्लाक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की समस्यायों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अमरदीप बेचन लाल वर्मा ने बदोसराय से हजरतपुर मार्ग पर अधूरी नाली पर चर्चा किया।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी/ प्रतिनिधि न आने से एस डी एम ने उक्त प्रकरण को स्वंय देखने का आश्वासन दिया। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कराने हेतु एस डी एम पत्र भेजने के निर्देश ईं0 सी एम एस को दिये हैं। सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को तीन दिवस में पकडवा कर गौशाला मे भिजवाने का आश्वासन बी डी ओ ने दिया है। वहीं हजरतपुर गौशाला की कमियों को तीन दिन में पूरा करने के निर्देश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देते हुए कहा है कि वह गौशाला का निरीक्षण करेंगे। जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा ने कहा कि तहसील मुख्यालय पर किसानों के सुविधार्थ कृर्षि विभाग के अधिकारी कर्मचारी तहसील मुख्यालय पर बैठने की बात पर एस डी एम ने कृर्षि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बैठने का आश्वासन दिया है।मरौचा ग्राम पंचायत के असंक्रमणीय पटटेदारो की भूमि संक्रमणीय किये जाने के मामले एस डी एम ने कहा कि नियमानुसार संक्रमणीय भूमिधरी की कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर विजय सिंह चौहान, राजाराम गौतम,राम अचल यादव, जगजीवन, सूरज लाल सतीश सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।