बलवान सिंह
बाराबंकीरामनगर पीजी कॉलेज रामनगर में आज 23 सितंबर वर्ष सन 2023 को विद्यार्थियों हेतु उन्मुखी कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया प्राचार्य श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में सभी छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की वर्तमान में प्रासंगिकता पर अपने विचार रखते हुए इसे सर्वांगीण विकास करने पर जोर देने वाली शिक्षा नीति बताया।एन ई पी प्रभारी डॉ अखिलेश पटेल ने शिक्षा पर विश्वास चर्चा करते हुए नई शिक्षा नीति 20-20 का संपूर्ण मसौदा छात्रों के समक्ष रखते हुए उनके प्रश्नों के संतोष जनक उत्तर दिए, तत्पश्चात प्रोफेसर ऋषिकेश मिश्रा ने एन ई पी 20-20 को बच्चों के सामग्र विकास करने वाली अत्यावश्यक एवं उपयोगी शिक्षा की संज्ञा दी महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को एन ई पी की सफलता हेतु छात्र-छात्राओं के जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रामकुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम अंतर्गत श्रुतलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ सुरेश कुमार सिंह ओम कुमार वर्मा अमरजीत सिंह, आलोक राय गरिमा श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार साहू सहित समस्त महाविद्यालय परिवार सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here