फतेहपुर .. जनपद में आर के वी आई ( दृष्टि ) योजनांतर्गत कसेरूवा कृषक उत्पादक संगठन के यहाँ स्थापित बीज विधायन संयंत्र का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निरीक्षण किया । एफपीओ द्वारा इस वर्ष गेहूं बीज उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया गया है! एफपीओ में अधिक से अधिक किसानो को जोड़ा जाए व महिला कृषकों को भी सदस्य बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्पादित बीज को बीज विकास निगम के साथ जनपद के किसानो को भी विक्रय किया जाए !जिससे किसानो को अच्छा उत्पादन व उनकी आय में वृद्धि हो सके।
उन्होंने किसानों के लिए जो मशीनरी बैंक बनायी गई है! उपकरणों को देखा और कहाकि किसानों को पराली का बंडल बनाने व पराली जलाने में कमी लाने के लिए ब्रेलर मशीनरी को लिया जाय जिसमे 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए एफपीओ के अनुकूल बीज व उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधित को दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी रंजीत चौरसिया सहित संबंधित उपस्थित रहे।