पैसे मांगने और गाली देने का विरोध करने पर दुकानदार को मारा पीटा.
फतेहपुर ..जनपद के .थाना थरियांव क्षेत्र के बिलंदा गाँव निवासी संजय कुमार की पान की दुकान चौराहे पर स्थिति है! दोपहर बाद संजय अपनी दुकान में बैठा था और 2 से 4 लोग दुकान के पास खड़े थे! वही बगल की मिठाई की दुकान में लोगों की अधिक भीड़ थी !इसी बीच बिलंदा निवासी शेरा पासवान नशे में धुत संजय की पान की दुकान में गया और सिगरेट ली साथ ही कुछ और सामान भी लिया दुकानदार संजय ने सिगरेट और सामान का पैसा मांगा तो शेरा ने दुकानदार को गाली दी !साथ में कहा कि ना तो सिगरेट का पैसा दूंगा और न ही सामान का पैसा दूंगा संजय ने इसका विरोध किया तो गाँव का दंबगई चलते शेरा पासवान ने दुकान का सामान सड़क में फेंक दिया !और संजय को दुकान से खींच कर मारा पीटने लगा! और जब तक आसपास मौजूद लोग मामला समझ पाते तब तक नशे में धुत से रहने संजय को लात घुसा से मारा पीट कर गाली गलौज भी दिया गया!साथ में कहा कि जो पिछला पैसा भी पड़ा है उसे भी नहीं दूंगा !आसपास मौजूद लोगों ने देखा कि युवक अधिक नशे में है और अधिक मार पीट रहा है !तब लोगों ने जाकर दुकानदार को उसके चंगुल से छुड़ाया और युवक को भी दुकान से दूर हटाया
दुकानदार संजय ने बिखरे हुए सामान को एक और समेटा और हसवा पुलिस पहुंची चौकी पहुंच’कर सूचना दिया! और पुलिस चौकी में आश्वासन मिला की जल्द ही मौके पर पहुंचकर नशे में धुत युवक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी!
वही चौकी से वापस जाने पर दुकानदार संजय को नशे में धुत शेरा पासवान ने फिर से गाली गलौज करने लगा और एक बार फिर पीटने की कोशिश की लेकिन मौजूद लोगों ने नशे में धुत युवक वहां से भगा दिया! इस मामले में हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नसेड़ी युवक शेरा पासवान की तलाश की जा रही है!