फतेहपुर खागा- कोलकाता के आलम बाजार श्याम मंदिर से 27 दिसंबर 2024 को बाबा श्याम का पवित्र निशान उठा कर खाटू धाम के लिए निकल पड़ा। बाबा श्याम के लगभग 70 भक्तो की टोली लगातार बाबा के निशान को लेकर कई राज्यो व जनपदों से होते हुए आज जनपद फतेहपुर की सीमा में प्रवेश किया।जहां खागा पूर्वी बाई पास पर श्याम बाबा के सेवको विनोद वर्मा, मनीष सविता,संतोष विश्वकर्मा,सौरभ,आदि ने बाबा श्याम के पवित्र निशान का स्वागत किया।
आपको बताते चले कि कोलकाता आलम बाजार से खाटू धाम राजस्थान की लगभग 1800 किलोमीटर की दूरी तय कर खाटू के श्याम मंदिर के शिखर पर बाबा का निशान चढ़ाया जाएगा।भक्तो ने श्याम बाबा के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुएभक्ति और उत्साह का परिचय दिया।इस डाक निशान यात्रा में बाबा श्याम के सेवक मुकेश गोयल,कमल अग्रवाल,विकाश मनधावा, मनोज अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल के साथ साथ पूरी एक निशान श्याम के नाम की पूरी टीम मौजूद रही। मुकेश गोयल ने बताया कि यह यात्रा न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक है बल्कि श्री श्याम बाबा के प्रति भक्तो की गहरी आस्था को भी दर्शाती है।
एक निशान श्याम के नाम की यह यात्रा भक्तो को श्याम बाबा के प्रति अपने समर्पण और विश्वास प्रकट करने का मौका देती है।राजस्थान के खाटू श्याम धाम में भक्तो की सारी मनोकामनाए पूरी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here