खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर के बैटरा पार कर दिए मिली जानकारी के अनुसार सब्बीर अहमद पुत्र स्व०सुबराती निवासी खखरेरु ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है मेरा खखरेरु कोट मार्ग से जुड़ा हुआ निजी ट्यूबवेल है वहीं पर गुड़ भट्ठी है जहां मेरे दो ट्रैक्टर खड़े थे रात्रि में दोनों ट्रैक्टरों से अज्ञात चोर बैटरा खोल ले गये सुबह जब मैं देखा तो पता चला इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है