खागा/फतेहपुर

✍️ फतेहपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है जहाँ फतेहपुर जनपद के खागा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर बड़े भीट बाबा मंदिर के पर निर्माणाधीन रेलवे लाइन में आज दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास खंभा न०906/1-3 व 364/1-5 NCR के सामने LNT व GMR कम्पनी के सेक्सन वैगन की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दर्जनों से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनमे तीन की हालत नाजुक दो लोगो को मामूली चोट आई शेष 11 लोगो को एम्बुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां पर इंजीनियरिंग कोच हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here