संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र के झब्बापुर गांव में पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।* सुबह लोगों को दोनों के मृत होने की जानकारी पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।_

जानकारी अनुसार मीरापुर मजरे सरकी थाना गाजीपुर निवासी प्रकाश लोधी उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र रामपाल जो असोथर थाना क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर रोड पर मकान बनाकर किराने की दुकान रखकर जीवकोपार्जन कर रहा था। उसके बाद पहली पत्नी मिथलेश की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके तीन पुत्रियां और एक पुत्र क्रमशः कल्पना 17, श्वेता 15, आदित्य 11, अंकिता 9 वर्ष की थी। उसके बाद प्रकाश ने माह अप्रैल 2024 रानी उर्फ मीरा निवासी सुकेती के साथ तांबेश्वर मंदिर फतेहपुर में शादी कर लिया था। उसके बाद पति पत्नी थाना क्षेत्र के मकान में रहकर दुकान चलाकर जीवन यापन करते थे। चारों बच्चे आजी बाबा के साथ गांव मीरापुर में रहते थे। शादी के बाद से शराब के नशे में अक्सर दोनों में विवाद होता था। ग्रामीणों की मानें तो कल देर शाम दोनों में विवाद हुआ था। उसके बाद आज सुबह शुक्रवार को 10 बजे गुड व्यवसाई द्वारा दुकान में गुड देने आया और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई लेकिन कोई बोला नहीं और न ही दरवाजा नहीं खुलने पर गुड दरवाजे के पास रखकर वापस लौट गया। 2 घंटे बाद प्रकाश का पुत्र आदित्य आया और दरवाजा खटखटाया न खुलने पर आसपास के दुकानदारों और पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने काफी प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो प्रकाश के बेटे ने अपने बाबा रामपाल को सूचना दिया। बाबा रामपाल ने मौके पर आकर 112 को फोन कर सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति का शव फंदे से लटका हुआ था और पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम को सूचना दिया और मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। उसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।_

ग्रामीणों की मानें तो महिला के गले में चोट के निशान और कपड़े अस्त व्यक्त थे। वहीं प्रकाश का शव फंखे की कुंडी से लटक रहा था। वहीं परिजनों ने किसी प्रकार का किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

भाई ने बताया कि बहन का पूर्व में बांदा जनपद के शिव गांव में पंचराम के साथ हुई थी। जो कि शराब के नशे में मारपीट कार्य करता था। जिसके चलते बहन ने पति को छोड़ दिया था। एक वर्ष पूर्व बहन रानी उर्फ मीरा के साथ प्रेम प्रसंग के चलते शादी जनपद के तांबेश्वर मंदिर में शादी कर लिया था। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ रहते थे। शादी के कुछ दिन बाद दोनों में आए दिन विवाद होता था। कल देर शाम दोनों में विवाद हुआ था। आज ग्रामीणों की सूचना पर पता चला कि दोनों की मौत हो गई है।

वहीं घटना से मां पियरिया, पिता रामपाल, बेटी और बेटा क्रमशः कल्पना 17, श्वेता 15, आदित्य 11, अंकिता 9 वर्ष सहित परिवारिकजनों का रो रोकर हाल बेहाल रहा।_
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शवों पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांचकर कार्रवाई की जाएगी।_

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here