संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी, 02 जनवरी 2025। जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार द्वारा आज गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक , प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में हाईस्कूल रसूलपुर, हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरुक किया और शिक्षा के माध्यम से जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से कई सवाल भी किए, सही जवाब देने पर बच्चों की प्रशंसा भी की। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में पठन पाठन के कार्य की गुणवत्ता के साथ मूल भूत सुविधाओं हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।