फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल उत्तर में पनी मोहल्ला स्थित लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह सरदार परमजीत सिंह सरदार गुरमीत सिंह रहे l संगोष्ठी की अध्यक्षता धनंजय द्विवेदी नगर अध्यक्ष ने किया l बीर बाल दिवस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बीरबल दिवस पंच प्राणों के लिए एक जीवन शक्ति की तरह है, वही शहीदी सप्ताह और वीर बाल दिवस केवल भावनाओं का संग्रह नहीं बल्कि अनंत प्रेरणा का स्रोत है l वीर बाल दिवस मनाने के लिए पूरा देश हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का आभारी रहेगा l संगोष्ठी को सरदार चरणजीत सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि मुगलों द्वारा जब धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया तो बीरबलको ने बहादुरी से धर्म परिवर्तन को इनकार करते हुए कहां की “जोरावर जोर से बोला l फतेह सिंह शोर से बोला l धरो ईटें भरो गारे चिनो दीवार हत्यारे l हमारी सांस बोलेगी हमारी लाश बोलेगी l यही दीवार बोलेगी हजारों बार बोलेगी l बोले सो निहाल सत श्री अकाल ll, संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी ने कहा कि इस बलिदान की गाथा शुरू तो गुरु अर्जुन देव के बलिदान से हुई उसके, बाद गुरुओं के बलिदान , एक लंबी श्रृंखला है जिसमें सरहिंद के नवाब ने बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जो की मात्रा 7 एवं 9 साल के थे उनको जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पित किया । संगोष्ठी के संयोजक शैलेंद्र बिहारी शरण सिंपल ने संबोधित कहां की हम सबको महापुरुषों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए । संगोष्ठी की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुई । संगोष्ठी के संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल संयोजक नमामि गंगे, सहसंयोजक दीपक वाल्मीकि ने जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, सिख संगत गुरुद्वारा के अध्यक्ष के चरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी को भी माल्यार्पण अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । संगोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर – सतबीर कौर, कुलसिस कौर, मनजीत कौर, हरविंदर कौर , विनोद सिंह चंदेल ,महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनिधि तिवारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की क्षेत्रीय सहसंयोजक अंजू त्रिपाठी , श्याम सिंह परिहार राजेंद्र सिंह चौहान अमित सिंह परिहार बलराम लोधी भारत श्रीवास्तव राहुल वर्मा रणवीर द्विवेदी श्री राम लोधी प्रमोद गुप्ता देवी प्रसाद मिश्रा आदित्य पांडे ए ऋषि द्विवेदी तालिब जी अमीर नेता वसी अहमद , राजू पाल अंशु सिंह सेंगर समेत सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here