नेवादा कौशाम्बी पूरे देश मे चिटफंड कंपनियों को सरकार ने लायसेंस देकर करोड़ो लोगों को ठगी का शिकार बनाया है कितने निवेशक तो अपनी आत्महत्या कर जान गवां चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोंस कदम उठाकर बड़े बड़े डायरेक्टर एम,डी, व ब्रांच मैनेजर जैसे ठग बेईमानो को कार्यवाही कर जेल भेजकर निवेशकों का डूबा हुआ धन दिलाने की कोशिश नही किया है गरीब निवेशक परेशान हैं और ईधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन आज वो डायरेक्टर एम,डी, व ब्रांच मैनेजर उन निवेशको को बीच अधर मे छोंडकर मौज मस्ती कर रहे हैं चन्द्रशेखर चौरसिया जो कि दोनो पैर से बिकलांग है यह दर दर भटक रहे हैं लेकिन आज तक इनका भुगतान नही हो पाया इसी को देखते हुये जनताहित के हित मे जिला कौशाम्बी मे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राय की अध्यक्षता मे दीवर कोतारी मे बैठक कर सभी निवेशकों को दिशा निर्देश देते हुये बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश के सभी चिट फंड कंपनियों से प्रत्येक निवेशकों का भुगतान करवाने के लिए सांसद मे सर्वसम्मति से पारित अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 कानून तो बना दिया परंतु उस कानून को अभी तक लागू नहीं किया गया जिससे निवेशक अपना पैसा पाने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है उन्होंने कहा कि संगठन मे वो ताकत है कि निवेशकों का डूबा हुआ धन वापस मिल सकता है लेकिन उसके लिये निवेशकों को संगठन के साथ आना होगा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रिजेश प्रताप सिंह,डा.गनेश प्रसाद,चन्दरशेखर विश्वकर्मा,फूलचन्द,रामचन्द,
डा.लवकुश,रामसेवक,शारदाप्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद डा.शिवचन्द,नत्थू लाल,आदि निवेशक मौजूद रहे