मानसिक विक्षिप्त युवक ने जंगल में बबूल के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त
खागा (प्रेमनगर )
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के देवारा मोड़ के नहर के समीप जंगल में एक युवक ने दिमाकी संतुलन ठीक न होने के कारण बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और देखने वालों का तांता लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत रामपुर बसई निवासी संतोष कुमार पुत्र उदल पासवान ने दिमाकी संतुलन ठीक न होने के कारण देवारा मोड़ के नहर के समीप जंगल में एक बबूल के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। बताया जाता है कि दिनांक 11 मार्च 2022 को मोबाइल को लेकर परिजनों से गुस्सा हो गया था। और शाम को घर से रस्सी लेकर शाम 7 बजे कंही निकल गया।जब काफी समय बीतने के बाद घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया गया।देर रात तक न मिलने के बाद परिजनों सहित गांव वाले अपने अपने घरों को वापस लौट गये।सुबह पहर भोर के समय आराम सराय के लोग खेतों की ओर गये।तभी जंगल में एक बबूल के पेड़ में लटकता हुआ व्यक्ति दिखाई देने पर परिजनों सहित पुलिस को सूचित कर दिया।वही परिजनों ने बताया कि दिमाकी संतुलन ठीक नहीं रहता था। इस कारण से तीन चार बार घर से बाहर चला गया था। वहीं बताया कि इसका उपचार मंझनपुर जनपद कौशांबी से चल रहा था। मृतक का पिता रोजी रोटी के उद्देश्य से सऊदी अरब में है।वही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना ग्रामीणों की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।