संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

जिला चिकित्सालय, बाराबंकी-

  1. समय मध्यान्ह 12.10 बजे जिला चिकित्सालय, बाराबंकी के ट्रामा सेण्टर का निरीक्षण किया गया। इमरजेंसी कक्ष में डा० आनन्द जायसवाल इमरजेन्सी ड्यूटी पर उपस्थित थे, उक्त चिकित्सक एवं उपस्थित फार्मासिस्ट द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकोलीगल रिपोर्ट कम्प्युटराइज्ड निर्गत की जा रही है। दिनांक 28.12.2024 को तैयार की गयी कम्प्युटराइज्ड मेडिकोलीगल रिपोर्टी का अवलोकन भी किया गया। तत्पश्चात इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही स्टरलाइ‌जेशन ड्रम के स्टरलाइजेशन तिथि का अंकन न पाये जाने पर सम्बन्धित फार्मासिस्ट को उक्त के अनुणलन हेतु निर्देशित किया गया।
  2. तदोपरान्त इमरजेंसी वार्ड-3 का निरीक्षण किया गया। भर्ती मरीजों में से सना बानों जो सर में चोट लगे होने के कारण भर्ती हुई थी एवं एक अन्य हड्डी के मरीज, जिसके दाएं पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था, द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है एवं चिकित्सालय से दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध हो रही है। इमरजेंसी वार्डों में हीटर की व्यवस्था संचालित पायी गयी।
  3. इमरजेंसी से आपरेशन थियेटर की गैलरी की दीवारों में सीलन होने के कारण उसे तत्काल सही कराने हेतु चिकित्सा अधीक्षक, ढा० राजेश कुशवाहा को निर्देशित किया गया। गैलरी में रखी अलमारियों को वहां से हटवाकर उचित स्थान पर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। गैलरी के बायी तरफ हर्बल गार्डेन की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
  4. हास्पिटल मैनेजर श्री राजकुमार वर्मा के उपस्थित होने पर उनसे विलम्ब से आने का कारण पूछा गया जिस पर उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि रविवार को उनका सप्ताहिक अवकाश होता है, जिस कारण से हास्पिटल मैनेजर श्री राजकुमार वर्मा से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  5. चिकित्सालय के किचन का निरीक्षण किया गया, जिसमें खाने की गुणवत्ता सही पायी गयी।
  6. तत्पश्चात एन०आर०सी० कक्ष का निरीक्षण किया गया, जहां पर 06 बच्चे भर्ती पाये गय। कंगारू मदर केयर की छत व दीवारों पर सीलन पाये जाने पर उसे सही कराये जाने हेतु डा० राजेश कुशवाहा चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
  7. आर्थों वार्ड में भर्ती मरीज मायावती एवं राजकुमार से चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से देखा जाता है, निःशुल्क भोजन मिलता है तथा चिकित्सालय से ही निःशुल्क दवाईयां दी जा रही है।

B. तत्पश्चात जीरियाटिक वार्ड के निरीक्षण में सुविधायें संतोषजनक पायी गयी। उक्त वार्ड में केवल जीरियाटिक मरीजों को ही भर्ती किये जाने के निर्देश दिये गये। वार्ड के सामने सेप्टिक टैंक के ओवर फ्लो होने के कारण उसके तत्काल सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

  1. चिकित्सालय में कहीं-कहीं पर पान-मशाले के धब्बे पाये जाने के दृष्टिगत उनकी साफ-सफाई हेतु सब फैसेलिटी के सुपरवाइजर श्री वीरेन्द्र कुमार को निर्देशित किया गया एवं इन स्थानों पर गमले इत्यादि रखे जाने का भी सुझाव दिया गया।

जिला महिला चिकित्सालय, बाराबंकी-

समय मध्यान्ह 12.50 बजे जिला महिला चिकित्सालय, बाराबंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित डा० प्रेम दयाल, बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा अवगत कराया गया कि डा० प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जि०म०वि० कोर्टकेस हेतु मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ गये हुए हैं। डा० प्रेम दयाल द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव नियमित रूप से कराये जा रहे हैं। चिकित्सालय वे पोस्ट ऑपरेटिव एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण किया गया एवं भर्ती प्रसूताओं से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी, जिस पर उनके द्वारा गया कि चिकित्सालय में सुविधायें एवं भोजन निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मित्तई अन्तर्गत देवां-

समय अपराह्न लगभग 02.00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिलाई का निरीक्षण किया गया। जहां पर डा० मानवी राज सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, श्री रवि बैसवार, फार्मासिस्ट, श्री धर्मेन्द्र एल०ए०, श्री अजय कुमार ए०टी०, कु० नीलम स्टाफ नर्स (कम्यूनिटी प्रोसेस) आदि उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय तक चिकित्सालय पर आयेजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 40 मरीजों को देखा जा चुका था। औ०पी०डी० रजिस्टर का अवलोकन किया गया। डा० मानवी राज सिंह से चिकित्सालय पर होने वाले प्रसव के बारे में जानकारी लेने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि माह में औसतन 6-7 प्रसव होते है। टी०बी सम्भावित गरीजों का रघुटम (बलगम) जांच हेतु सामु० स्वा० केन्द्र देवां बाराबंकी भेजा जाता है। एल०टी० से चिकित्सालय पर हो रही जांचों के बारे में पूछने पर अवगत कराया गया कि निर्धारित 22 में से 21 जांचे चिकित्सालय पर की जा रही है। निरीक्षण में चिकित्सालय एवं परिसर की साफ-सफाई ठीक पायी गयी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्सी अन्तर्गत घूंघटेर- समय अपराह्न लगभग 02.35 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्सी का निरीक्षण किया गया, जहां पर मुख्यमंत्री

जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा था। निरीक्षण के समय डा० आर०पी० वर्मा, अधीक्षक, सामु० स्वा० केन्द्र घूंघटेर, डा० अर्जुन कुमार चौधरी, चिकित्साधिकारी, डा० नीलम यादव, चिकित्साधिकारी, श्री जगमोहन लाल फार्मासिस्ट व अन्य चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित पाया गया, जिनके द्वारा मरीजों देखा जा रहा था। निरीक्षण के समय तक मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 110 मरीजों को देखा जा चुका था। मेले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापरक / पोषण युक्त भोजन के बारे में सलाह दी जा रही थी। डा० नीलम यादव, चिकित्साधिकारी, द्वारा अवगत कराया गया है कि चिकित्सालय पर औसतन 70-80 प्रसव प्रतिमाह कराये जाते है। निरीक्षण के समय एक प्रसव कराया जा रहा था। डा० नीलम यादव को निर्देशित किया गया कि पंजीकरण पर्चों पर टेली मानस के लिये मो० नम्बर-14416 का अंकन कराया जाये, जिससे सुविधा के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। चिकित्सालय के एन०सी०डी० स्क्रीनिंग रजिस्टर में हाइपरटेन्शन एवं डायबिटिक मरीजों का विवरण स्पष्ट रूप से अंकन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड के खिड़की के शीशे टूटे होने के कारण तत्काल निराकरण कराये जाने हेतु आदेशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here