फतेहपुर । शहर के लखनऊ बाईपास सैनिक गेस्टहाउस में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में खिचड़ी भोज व पिछड़ा वर्ग आयोग सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष जगनायक सिंह यादव जिला अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा चौधरी राजेश यादव का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया ।एवं सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने फतेहपुर नगरपालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि जगनायक सिंह यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और शिक्षा के बारे में मंथन करना समाज को कैसे शिक्षित और विकसित किया जाए। और कैसे यादव समाज विकास किया जाए। और हमारे पिछड़ा वर्ग आयोग के लोग कैसे आगे बड़े उसके बारे में हम सब को सोचना पड़ेगा। आए हुए सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें यादव समाज के लोगों को शिक्षा और और व्यापार की ओर ध्यान देने की जरूरत है। यादव समाज की ओर बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए विचार किया गया है। कार्यक्रम का संचालन विनय यादव ने किया।
इस मौके पर पंडित राधिका शास्त्री, मुन्ना लोधी,पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन सिंह ,निदान सिंह, फूल सिंह ,वीरेंद्र यादव ,विक्रम सिंह यादव ,शुगर सिंह ,अमित पाल ,हरिश्चंद्र यादव,प्रभात पटेल, नर सिंह,संजय यादव इंद्रजीत यादव, निर्मल यादव ,शिव भोले पाल सुधीर कुमार पाल, प्रियंका सिंह, फूल सिंह लोधी, संतोष कुमार सविता ,देवदत्त प्रधान, रोली शास्त्री,समीर मौर्य आनंद यादव,विक्रम यादव प्रधान चौफरवा,भूप सिंह यादव, महासचिव नरसिंह यादव ,परीक्षित यादव, सूधर सिंह यादव ,विधान सभा अध्यक्ष हथगाम संगठन के सभी पदाधिकारी व पिछड़ा वर्ग के संगठनों के सभी लोग मौजूद रहे।