”
बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित बस्ती नगर खेल कुंभ का उद्घाटन शहर के किसान डिग्री कॉलेज परिसर में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा जी रहे जिन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर, फीता काटा एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान मंच पर विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डा धर्मेंद्र सिंह जी, किसान इंटर कॉलेज के अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार शाही जी एवं नगर मंत्री आशुतोष पांडे जी उपस्थित रहे।
विवेकानंद जी ने उद्घाटन उद्बोधन में खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं में खेल भावना को बढ़ाने एवं उनकी प्रतिभा को मंच देने के लिए बस्ती नगर खेल कुंभ के माध्यम से एक सकारात्मक प्रयास कर रही है। विद्यार्थी परिषद इस तरह के प्रयास अपने स्थापना कल से ही करते आ रही है मुझे स्वयं भी विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहते हुए इस तरह के आयोजन करने का सौभाग्य मिलता रहा है।
जिला प्रमुख डा धर्मेंद्र सिंह जी ने कहा की “नगर खेल का काम युवाओं की प्रतिभा के संगम का माध्यम है सभी खिलाड़ियों को इस कुंभ का सहभागी बनने हेतु सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।”
लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार शाही जी ने कहा कि “अभाविप द्वारा आयोजित खेल कुंभ सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं को एकजुट करने, उनके भीतर की प्रतिभा को निखारने और फिटनेस के महत्व को समझाने का एक प्रयास है। खेल कुंभ सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं को एकजुट करने, उनके भीतर की प्रतिभा को निखारने और फिटनेस के महत्व को समझाने का एक प्रयास है।”
फुटबॉल प्रतियोगिता में बेगम खैर , टीम आकाश, बी0एफ0ऐ0 की टीम विजेता रही तथा जीवीएम और केडीसी की टीम उपविजेता रही । इसके अतिरिक्त सीएमएस , श्री राम की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया ।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री सात्विक श्रीवास्तव जी, जिला संयोजक विकास कसौधन जी, अखिलेश जी, मारुत पाण्डेय जी , अमरेंद्र पाण्डेय जी , अंकित शुक्ला ,अभिषेक चौधरी ,विशाल कसौधन महेंद्र चौधरी और शुभेंदु, अमरेंद्र पांडे एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इन सारी प्रतियोगिताओ का सम्मान समारोह 31/12/24 को अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में होना है ।