फतहेपुर। तहसील खागा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, ऐरायां नशे की हालत में थे और ठीक से चल व खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी खागा द्वारा भी अपनी आख्या प्रेषित की गयी है। आख्या के अनुसार इसके पूर्व दिनांक 03.05.2024 को भी यह नशे की हालत में तहसील खागा स्थित अपने न्यायालय कक्ष में बैठे थे, जिसके लिये उप जिलाधिकारी खागा द्वारा इन्हे कारण बताओ नोटिस जारी कर सचेत किया गया। इनका यह आचरण घोर अनुशासनहीनता तथा लापरवाही का परिचायक है तथा उ०प्र० सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये इस घोर अनुशासनहीनता तथा लापरवाही हेतु सम्बन्धित नायब तहसीलदार को निलम्बित करते हुये, उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित करने की संस्तुति अध्यक्ष राजस्व परिषद को प्रेषित की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here