जिले की 241 अयाह शाह विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रबल उम्मीदवार महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल निरंतर अपनी टीम के साथ सक्रिय हैं पिछले दो माह से उनका सघन जनसम्पर्क जागरूकता अभियान जारी है | उन्होंने अलग अलग कई टीमे बनाई हैं जिनमें युवाओं की टीम और महिलाओं की टीम शामिल हैं जो गाँव गांव घर घर जाकर कांग्रेस की प्रतिज्ञायें प्रियंका गाँधी के विचारों को जनता तक पहुंचा कर और अतिसंभावित उम्मीदवार हेमलता पटेल के जनहित संघर्षों और सेवा से अवगत करा कर उनके पक्ष में मतदान करने को लोगों को जागरूक कर रहें हैं |बुधवार को भी क्षेत्र के पमरौली, बनकटा, महमदपुर, समदाबाद,अढावल गाँव में जन सम्पर्क किया गया | अध्यक्ष हेमलता पटेल बताती हैं कि उन्हें क्षेत्र में बहुत अच्छा जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है और जनता बहुत उत्साहित है जनता के आव्हान पर ही वो विधानसभा चुनाव मैदान में आयी हैं लोगों के उत्साह और समर्थन को दुखते हुए ऐसा शत प्रतिशत महसूस होता है की जनता अबकी बार कांग्रेस के साथ आकर परिवर्तन लायेगी |