बभनान, बस्ती। गौर थाना अंतर्गत डेंगरहा ग्राम पंचायत के मस्जिद पुरवा निवासी प्रेम कुमार यादव के घर में मंगलवार रात्रि को सोते समय चोरों ने सेंध काटकर घर में घुसकर लाखो रुपए का आभूषण एक अंगूठी, एक गले का सीकड़, एक झुमकी एवं पच्चास हजार नगद ले गए।
वहीं दूसरी चोरी सुनीता देवी पत्नी राम मिलन सिपाही पुरवा के घर का ताला तोड कर अंगूठी पावजेव झुमकी आदि जेवर चोर उठा ले गए,बडे़ हैरानी की बात यह है कि एक गांव मे एक साथ तीन तीन घरो को चोर मुखौटा लगाकर लाखो रुपये के बस्त्र अभुषण नकदी को चुराने मे चोर सफल रहे है और गांव कस्बे एंव आस पास वालो को भनक तक नही लगी,और चोर अपनी हथौडियो से बक्से आलमारियां के ताले को तोड़कर नकदी समेत हजारो लाखो के जेवर समेत चोर चोरी करने मे सफल रहे,चोरी-चुपके चुपके सेंधमारी कि घटनाओं को लेकर जनपद मे चोरी घटनायें बढ़ती ही जा रही है,और चोर मद मस्त होकर गाव गाँव जाकर लुट रहे है,आखिर चोरी करने वाले चोर कहा से आते है जो इतने सटीक जानकारी के रखते हुये चोरी कि घटनाओं के अंजाम देकर लाखो रुपये के बस्त्र अभुषण एंव नकदी पर हाथ साफ कर ले रहे है, फिलहाल चोरी हुई घटना के सम्बंध मे नव थाना प्रभारी गौर एस ओ गजेन्द्र प्रताप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली हुई है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। चोरों के खिलाफ अभियान चला कर जल्द ही पर्दा फाश किया जाएगा।और सम्वैधानिक विधिक कार्यवाही किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here