खागा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को एक रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी से खागा विधानसभा के लिए पांच दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश कर टिकट की मांग कर रहे हैं। नगर के एक रेस्टोरेंट में जिलाध्यक्ष के साथ नवनियुक्त ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी का सम्मान करते हुए उन्हें अपने पद एवं जिम्मेदारियां का पूर्ण निर्वहन करने हेतु संकल्पित कराया गया। अपने वक्तव्य में अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र में जनता के बीच में बराबर बने रहना यह बहुत ही निर्णायक होगा। बैठक में बताया गया कि आगामी 15 सितंबर को धाता नगर पंचायत, 22 सितंबर को खखरेरू नगर पंचायत, 25 सितंबर को किशनपुर नगर पंचायत, 29 सितंबर को खागा नगर पंचायत और 6 अक्टूबर को विजयीपुर में पदाधिकारी का सम्मान समारोह मनाया जाएगा। सम्मान समारोह में सभी को उनके दायित्व से अवगत कराते हुए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विधानसभा से अपना दावा प्रस्तुत करने वालों में पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गिहार, जगत पाल पासवान, रेखा पासवान, अतुल पासवान एवं माधुरी रावत रहे। जिन्होंने क्षेत्र में अपनी मजबूती पेश की। आयोजन में मुख्य रूप से राम लखन बाजपेई दिनेश चंद्र त्रिपाठी, संगठन प्रभारी राजन तिवारी, अरविंद सिंह, पूर्व सभासद सलीम, विनोद चौधरी, राकेश चंदेल, मोहम्मद गुफरान, राम हरि सोनकर, मोहम्मद शोएब, असगर अली, नरेश कुमार, राजेंद्र यादव आदिल उपस्थित रहे।