मेरे पति विनोद कुमार निवासी भादरिया लगभग 1बजे बाजार के लिए घर से निकले थे विधुया बाजार से सौथरा मार्ग पर भादरिया मोड़ पर वाहन के इंतजार में खड़े थे वहीं पर पीछे से आ रही कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया जिससे मेरे पति को काफी अंदरूनी छोटे आई थी जब मुझे जानकारी मिली तो मैं प्राथमिक उपचार डॉक्टर बृजेश कुमार गुप्ता बिधूना दवा करवाने के उपरांत कानपुर ले जा रही थी बिधूना से बेला रोड पर लगभग 45 किलोमीटर ही चल पाए थे तब तक उनकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना तत्काल पुलिस112 को सूचित किया गया था पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा विधित्व कार्यवाही का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया अतः रिपोर्ट लिखकर उस टक्कर मारने वाले व्यक्ति को ढूंढ कर सजा दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here