फ़तेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लव जिहाद के आरोपी के मकान को प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। आरोपी शहर का रहनेवाला है। वह लव जिहाद के मामले में बीते दिनों जेल जा चुका है। फ़तेहपुर पुलिस रिकार्ड के मुताबिक आरोपी पर एक युवती को अगवाकर रेप करने के बाद हत्या करने का संगीन अपराध दर्ज हैं।

500 मीटर दूर लहूलुहान बेहोशी की हालत में मिली थी युवती

बीते 22 जून को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव में स्थित अक्सा मैरिज हाल में एक युवती अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी के शादी समारोह में गई थी। जहां से अचानक गायब हो गई थी। बीते शुक्रवार की सुबह युवती खून से लहूलुहान बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी। जिसे अति गंभीर अवस्था मे कानपुर हैलेट रेफर किया गया था। जहां सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई थी। युवती के मौत की ख़्सबे से पूरे जनपद के लोग सन्न रह गए थे।

मरा समझकर भाग गया था आरोपी

शहर के ज्वालागंज निवासी ट्रेवल्स एजेंसी संचालक सिकंदर ने सोनू बनकर युवती से बीते तीन सालों से सम्पर्क में था। देर रात उसने युवती को फ़ोन कर शादी समारोह से करीब 500 मीटर दूर सुनसान जगह में बुलाया और युवती के विरोध करने के बाद भी जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिर उसके सिर को ईंट से कूचकर मरणासन्न कर मौके से छोड़कर भाग निकला।

प्रशासन की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में परिवार सहित कुछ अन्य लोगों के घटना में संलिप्त होने के सुराग मिले थे। घटना में पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से आरोपी के घर और उसके करीबियों के यहां छापेमारी कर रही थी। इस दौरान आरोपी के घर में पुलिस को ताला लटका मिला। इस पर जिला प्रशासन के साथ पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी के घर पर योगी का बुलडोजर गरजा और मकान को जमींदोज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here