संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश कुमार
बाराबंकी/पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में सावन मेला महादेवा चौकी के बगल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के सामने भरा हुआ है गंदा पानी। जब जनता का कहना है की आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा आरोग्य मेला चल रहा था। क्षेत्रीय लोगों की भीड़ थी। इसी आरोग्य मेले में दवा लेने के लिए क्षेत्रीय मरीज़ काआना जाना लगा रहा। डाक्टर व अस्पताल के कर्मचारी भी मौजूद रहे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल महादेवा में गंदगी को देखकर या तो नजर अंदाज कर देते हैं। या फिर किसी की नजर नहीं पड़ती है। क्षेत्रीय पत्रकार ने डॉक्टर मांडवी कलहंस से इस गंदगी के बारे में जब पूछा तो उनके द्वारा बताया गया की मैंने लिखित में कई प्रार्थना पत्र जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा चुका हूं लेकिन किसी प्रकार की कोई अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। जनता का कहना है की जब अस्पताल के सामने गंदगी अंबार तो ग्रामीणों में क्या हाल होगा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मैने एक प्रार्थना पत्र महादेवा चौकी पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी को भी दिया था। ना तो खंड विकास अधिकारी सूरतगंज,न ग्राम विकास अधिकारी, सावन मेले में लगे हुए सफाई कर्मी भी नहीं ध्यान देते हैं। जनता का कहना है की कभी भी संक्रामक रोग फैल सकता है।