इटावा-आई.एम.ए.यू.पी.का राज्य स्तरीय सम्मेलन शनिवार को उ.प्र. के शाहजहाँपुर जिले में यूपीसीओएन-23 सम्पन्न हुआ।जिसमें इटावा जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.एम.पालीवाल को यू.पी.आई.एम.ए.का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा गया,साथ ही डा.संजीव यादव को आई.एम.ए.यू.पी.स्टेट का संयुक्त सचिव (हॉस्पीटल बोर्ड ऑफ इन्डिया) व राष्ट्रीय कोर्डीनेटर (मेडीकल स्टूडेन्ट नेटवर्क) नियुक्त किया गया।

इटावा आई.एम.ए.के इतिहास में पहली बार किसी चिकित्सक को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है,यह आई.एम.ए.व इटावा जनपद के लिये गौरव की बात है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश खन्ना वित्त मंत्री,उ.प्र. सरकार उपस्थित रहे।

इस सम्मेलन में आईएमए इटावा शाखा से डा.एस.सी.गुप्ता (अध्यक्ष),डा.डी.के.सिंह (सचिव), डा.वी.के.गुप्ता (संरक्षक) के अलावा डा.अमिताभ श्रीवास्तव, डा.हिमांशु यादव,डा.शोभित मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे व डा.एम.एम.पालीवाल व डा.संजीव यादव को शपथ ग्रहण के उपरांत सभी ने बधाई दी।

इस अधिवेशन में सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस अधिवेशन में प्राइवेट चिकित्सकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये मंथन किया गया और दिशा निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर समस्त आई.एम.ए.सदस्यों व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुये डा.एम.एम.पालीवाल व डा.संजीव यादव को बधाइयाँ दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here