परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।


संवादाता थरियांव फतेहपुर।
। हसवा विकासखंड के नौबस्ता मंडासराय में स्थित श्रीराम जानकी इण्टर कॉलेज मे शुक्रवार को परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि थरियाँव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह व एस एस आई अवधेश पटेल, अभिजीत यादव सिपाही मौजूद रहे। कॉलेज की छात्राओ द्वारा मां सरस्वती का स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती को दीप जलाकर पुष्पमाला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। प्रभारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चियां किसी मायने में लड़कों से कम नहीं होती। जिसका उदाहरण आज रहा की पुरस्कार सम्मान समारोह में सबसे ज्यादा पुरस्कृत लड़कियां हुई हैं। और उन्होंने बच्चों को उत्साहित करते हुए बताया कि कोई बच्चा अपने को किसी से कम ना समझे। आज जो बच्चे सम्मानित हुए हैं उनकी मेहनत रंग लाई है। जो बच्चे आज पुरुस्कृत नहीं हुए हैं वह कोशिश करें कि अगले वर्ष वह भी सम्मानित हो। इन्हीं बच्चों के जैसे। विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि के द्वारा कॉलेज की टॉपर कक्षा 6 की छात्रा अंशिका पाल को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मे टॉपर बच्चों अंशिका पाल, खुशी तिवारी, अरुण, सौम्या दिवाकर, रजनी शाहू, प्रियंका देवी, सारिका सिंह ,नीलम देवी, प्रीती देवी, लवलेश कुमार आदि को घड़ी, शील्ड और डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक राम औतार सिंह यादव, पवन कुमार यादव, विद्यालय के बाबू रामविलास पाल, अजय कुमार लोधी, लवकुमार तिवारी, रामचंद्र, अरुण कुमार चौरसिया, हरिश्चंद्र यादव,नित्या देवी, नैंसी देवी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here