प्रकाश नार्थ
आज दिनांक 25,12,2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज खागा में विहिप जिला अध्यक्ष डाक्टर अजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि सामाजिक समरसता विभाग कानपुर प्रांत के प्रांत प्रमुख शिव स्वरूप विश्वकर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि विहिप के वार्षिक कार्यक्रमो में सामाजिक समरसता भी है इसे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर समरसता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है जिसमें समरसता यात्रा, भोज ,सम्मेलन ,यज्ञ गोष्ठी आदि शामिल हैं इसी कड़ी में 5 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक फतेहपुर विभाग के सभी जिला घाटमपुर फतेहपुर खागा के सभी 21 प्रखंडों में कबीरदास सामाजिक समरसता संत यात्रा निकाली जाएगी जिसमें श्रेष्ठ संतो का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना है जैसे ऊंच नीच अगड़ा पिछड़ा वरिष्ठ कनिष्ठ छुआ छूत जैसी कुरीतिया जो समाज को तोड़ती हैं और इसी की वजह से देस में ईसाई करण और इस्लामी करण हो रहा है इसमें विराम लगे सनातन धर्म के सभी प्रकार के मत पंथ संप्रदाय जैसे बौद्ध जैन सिख आर्य आदि हैं इन सभी के प्रमुखों को साथ लेकर सामाजिक समरसता यात्रा निकाली जाएगी जो शोषित वंचित परिवार अनुसूचित जाति बिरादरी के क्षेत्रों में भी जाएगी पूज्य संत द्वारा हिन्दू एकता का संकल्प दिलाया जाएगा समरस हिन्दू समृद्ध हिन्दू ,संगठित हिन्दू सशक्त भारत, हिंदू हिंदू एक रहेंगे भेद भाव को नहीं सहेंगे, अगर अस्पृश्यता पाप नहीं है तो दुनियां में कोई पाप नहीं है, जात पात का नाता तोड़ो भाई हो भाई को जोड़ो, हमारा संकल्प सभी के लिए पूजा के स्थल खोले जाए, शमशान की भूमि सभी को उपयोग करने को मिले, समरस भोज हो गरीब शोषित वंचित समाज को उनका अधिकार मिले जिससे उनका चौमुखी विकास हो दलितों को हेय दृष्टि से न देखा जाए बल्कि वह पहले के उच्च कुल हैं धर्म रक्षक सैनिक हैं गुलामी काल खण्ड में उन्हें विदेशी आक्रांताओं ने भाई भाई को तोड़ कर तलवार कुरान और बाइबिल के दमपर गुलाम बनाया यातनाएं दी मान भंग कर भंगी आदि बनाया किसी से चमड़े का काम तो किसी को मैला उठाने का काम तथा दरवाजे पर सुवर पालने को मजबूर किया गया लेकिन आज देस आजाद हो गया है अब सभी को समानता का अधिकार मिले सभी भारत माता और धरती माता कि संताने हैं जो सगे और सहोदर भाई बहन हैं अगर कोई जाति है तो वह स्त्री और पुरुष के रूप में है तभी तो हिन्दू हम सब एक है बैठक में उपस्थि कार्यकर्ताओं के साथ एकता का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन विहिप जिला मंत्री मनोज सिंह एडवोकेट जी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, जिला सह मंत्री सुनील शाहू, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख संदीप तिवारी, धर्म प्रसार आयाम प्रमुख मनोज त्रिपाठी सह प्रमुख ताराचंद पाण्डेय, गौरक्षा प्रमुख श्रवण मौर्य, सतसंग प्रमुख राजेश गुप्ता, जिला सह समरसता प्रमुख राजेंद्र पासवान, रामविशाल गौतम,बजरंगदल जिला सह संयोजक राहुल विश्वकर्मा, रोहित दीक्षित, मातृ शक्ति जिला संयोजिका सुधा मिश्रा, सह संयोजिका मध्यम त्रिवेदी दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका कोमल मिश्रा, नगर कार्याध्यक्ष राजेश शाहू उपाध्यक्ष अनील गुप्ता , नगर मंत्री आशीष पाल,हाथगांव प्रखंड मंत्री शक्ति कांत जी, धाता मंत्री भगवानदास सोनी, गोरे गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
भवदीय
शिवस्वरूप विश्वकर्मा
प्रांत समरसता प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत