संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/ओवरलोड और सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एआरटीओ व जिला खनन अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रामनगर कौहन – मार्का सड़क पर वाहनों की जांच की। लाल बालू लदे चार ओवरलोड ट्रकों को असोथर थाने में बंद कराया गया। ओवरलोडिग में चार ट्रकों का चालान हुआ। इस दौरान वाहन चालकों/मालिकों से 5 लाख 8 हजार रुपये जुर्माना वसूल किए गए।
वाहनों की जांच के दौरान चालकों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात न करने तथा हाइवे समेत अन्य आवागमन रास्ते पर वाहन न खड़ा करने की सलाह दी गई। वहीं चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाए वाहन का नंबर नोट करते हुए चालकों को अंतिम चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। गैरेज वालों को चेतावनी दी गई कि अगर सर्विस रोड या सड़क पर दुकान के सामने गाड़ी मिली तो कार्रवाई होगी। यात्रीकर अधिकारी, खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता सहित स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य मय टीम मौजूद रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर हर दिन खनन व एआरटीओ की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग की जा रही है। ओवरलोड वाहनों पर आगे भी चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी।