“
👉मलवां थाना क्षेत्र के कुरस्तीकला गांव की घटना!
✍🏿 फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के कुरस्तीकला गांव में खेतों में धान लगा रहीं तीन महिलाओं की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत।पूर्वान्ह करीब 11बजे की घटना।मृतकों में गोमती,कुसमा,रामकुमारी शामिल।राजस्व टीम और थाना पुलिस मौके पर।परिजनों में मचा कोहराम।