हरिजन आबादी सामान्य आबादी सहित अन्य गाटा संख्या पर हुई पैमाइश…

बेनीगंज ।ब्लाक कोथावां की ग्राम पंचायत कंसुआ में रास्ते के विवाद को लेकर गांव के उदय भान सिंह ने तहसील सण्डीला में प्रार्थना पत्र देकर प्रधान की ओर से उसके भूमिधरी रकबे में रास्ता निकालने पर आपत्ति जताई। विवाद के समाधन के लिए राजस्व टीम में सामान्य आबादी,हरिजन आबादी व शिकायत कर्ता के नम्बरो की पैमाइस की ।
 इस दौरान प्रधान अशोक सिंह व विपक्ष के लोग आमने सामने रहे ,अतरौली थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही।राजस्व टीम की पैमाइस से नाराज सुनील सिंह ने आरोप लगाया गाटा संख्या 138 व 140 चकबन्दी से पहले उनके कब्जे में है ।टीम ने गलत तरीके से पैमाइस की है ।विपक्ष को भृमित कर इधर उधर पैमाइस की गई ।जबकि आबादी की जमीन पर ग्राम प्रधान ने कब्जा किया है।ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने बताया गांव की आबादी में बसे लोगो को लंबे रास्ते से निकलना पड़ता है । रास्ते की समस्या के निदान के लिये पैमाइस कराई गई है।पैमाइस के दौरान मौजूद रहे नायब तहसीलदार सतेंद्र सिंह ने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में कंसुआ गांव में पैमाइस की गई । जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को ढ़ी जायेगी। हरिजन आबादी पर कब्जादारों को हिदायत भी दी गई। राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अंकित त्रिपाठी,लेखपाल मनोज,अशोक कुमार सहित राजस्व निरीक्षक ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here