जनपद फतेहपुर
आज दिनाकं 24/12/2024को बसपा फतेहपुर यूनिट के मुख्या सेक्टर प्रभारी जगन्नाथ पाल बसपा जिला अध्यक्ष डाक्टर दीप चन्द्र गौतम के के नेत्रतत्वा मे जनपद फतेहपुर कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से ज्ञापन सौपा गया जिसमे अमित शाह द्वारा संसद में भीम राव आंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर एक शांति मार्च निकाला गया एवं देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।
प्रस्तुत ज्ञापन में कहा गया कि देश के संविधान में सभी जाती समुदाय का सम्मान करते हुए व्यवस्थित किया गया है एवं एक गृह मंत्री के रूप में अमित शाह जी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था जिससे एक समुदाय को गहरा आघात पहुंचा है साथ ही अमित शाह का संविधान के प्रति अनादर का भाव भी प्रकट होता है । ज्ञापन में कहा गया कि बहुजन समाज के सभी समुदायों के बुद्धिजीवी वर्ग इसका घोर विरोध करते हैं, संविधान के प्रति ऐसा घृणित भाव रखने वाले ग्रह मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नजर नहीं आता अतः उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए एवं उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का आदेश देना चाहिए।
गलत मानसिकता का परिणाम है कि आज देश में संविधान का अपमान हो रहा है जो निश्चित ही आने वाले भविष्य में आपसी मतभेद का कारक होगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा द्वारा किया जा रहा संविधान का अपमान असह है जिसमे बहुजन समाज इसको कतई बर्दास्त नहीं करेगी हमे चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। जिसमे मुख्या रूप से मौजूद डाक्टर जगन्नाथ पाल मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज खागा पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम रामनारान निषाद पूर्व प्रत्याशी नगर अध्यक्ष सिपाही लाल यादव मोहम्मद आसिफ अरूण केशकर राजेश अम्बेडकर पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 36टेनी से पविनोद गौतम नीरज पासी अरविंद गौतम अभिषेक गौतम रामहित प्रियदर्शी हुसेनगंज विधान सभा अध्यक्ष गुलशन गौतम कुलदीप सैनी अवधेश गौतम दिलीप गौतम सुशील गौतम रवि गौतम रामचन्द्र गौतम एवं माताए बहने हजारो के तादात मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।