फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया।

संगठन के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2006 के बाद एसीपी प्रमोशन का फायदा तो अधिकारी वर्ग को दिया जा रहा है परन्तु 2006 के पहले सेवानिवृत्त होने वाले लोगों को क्यों नहीं दिया जा रहा है। फिर एक रैंक एक पेंशन योजना कैसे लागू होगी। बताया कि पहले सेवा के दौरान शारीरिक अक्षमता प्रतिशत जवान व अधिकारियों में ज्यादा अंतर नहीं था लेकिन अब जवान से सूबेदार मेजर तक 3500 से 7000 है जबकि अधिकारियोें में 5500 से एक लाख तक है। अधिकारी पहुंच लगाकर किसी प्रकार सामान्य बीमारी में अक्षमता बनवा लेते हैं जिससे देश पर आर्थिक बोझ के साथ अक्षम अधिकारियों के साथ युद्ध कैसे लड़ा जायेगा। इसी प्रकार मिलेट्री सर्विस पे में भी बहुत विसंगति है जो पहले नहीं थी। जो लोग कभी दुर्गम इलाके में नहीं जाते थे वह नर्सिंग आफीसर 10400 प्रतिमाह ले रहे हैं जो गलत है। राष्ट्रपति से मांग किया कि पुनः निरीक्षण करके विंसगतियों दूर की जायें। इस मौके पर राजेश कुमार दीक्षित, मोहनलाल, धर्मेंद्र सिंह, आरपी द्विवेदी, लाला दुबे, सुनील सिंह, अमर बहादुर सिंह, अरविंद कुमार, भीम सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here