आम के पेड़ काटने की आवाज़ उठाना पड़ा भारी पंचायत मित्र ने धमकाया
संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी जनपद के ब्लाक मसौली अन्तर्गत ग्राम मुबारकपुर से जहाँ ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र की मिली भगत से मानसरोवर तालाब पर लगे आम के पेड़ को बिना किसी की अनुमति के काट डाला जब इसकी सूचना गांव के लोगों से पत्रकार रहमान अली खान को हुई तो उन्होंने जा कर देखा और खबर कवरेज करने लगे तो पंचायत मित्र हेमंत वर्मा अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए पत्रकार का फोन छीनने लगे और पत्रकार से अभद्रता भी की l सबसे बड़ी बात तो यह है की बिना परमिट के आम के पेड़ को कटवा रहे थे सूचना पर मौके पर पहुंचे रेंजर ने लकड़ी और लकड़ी काटने वाले औजार को कब्जे में लिया l जब इस संबंध में रेंजर से बात की गयी तो उन्होंने कहा है कि लकड़ी और लकड़ी काटने के औजार को कब्जे में ले लिया है l आगे की कार्यवाही की जा रही है l
लेकिन पेड़ों के काटने का सिलसिला नही थम रहा है और दूसरी ओर दबंग कवरेज करने गए पत्रकार को ही धमकाने में अपनी शाबासी समझते हैं जहा एक ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की हिफाजत की बात करते हैं वही दूसरी ओर पत्रकारों को खबर करने से रोका जा रहा है