खागा फतेहपुर
संविधान रक्षक समाचार सेवा

नगर के नवीन मंडी में किसान महापंचायत टिकैत गुट का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप में किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश टिकैत मौजूद रहे जहां राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे सरकारों को किसान विरोधी पूंजीपतियों की सरकार बताया वही उनके पूर्व किसान वक्ताओं ने अन्य किसान संगठनों पर भी जमकर बरसे और उनको नकलची धोखेबाज फरेबी जैसे अनेक शब्दों से संबोधित किया बिना किसी का नाम लिए बताया कि धोखेबाज किसान संगठनों से सावधान रहें यह किसान हित के बजाय अपना हित साध रहे हैं और किसानो के हितों को राजनीतिक दलों सहित शासन प्रशासन के हाथों गिरवी रखकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी कोठियां तथा बैंकों का बैलेंस बढ़ा रहे है राष्ट्रीय महासचिव राकेश टिकैत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है किसानों की आमदनी को दोगुना करने का वादा करके किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं दिया जा रहा लगातार जमीनों के दाम तो बढ़ते जा रहे हैं जिनको पूंजीपति व अधिकारी लगातार खरीद रहे हैं जबकि किसानों पर लगातार कर्ज का बोझ लदा जा रहा है और किसान अपनी जमीनों को बेचने पर मजबूर हो रहा है किसानों को समय पर खाद बीज नहीं उपलब्ध हो रहा जिससे किसानो का खर्च दोगुना होता जा रहा और आमदनी कम होती जा रही है इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस दल भी मौजूद रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here