हथगाम/फतेहपुर 15 फरवरी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के हथगाम नगर स्थित कर्बला मैदान में पार्टी प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी के समर्थन में एक बड़ी जनसभा की जिसमें उन्होंने प्रदेश के बहुमुखी विकास के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की।उन्होंने कहा कि जाति धर्म के नाम पर वोट लेने वाली पार्टी कभी जनता का हित नहीं कर सकती।अपने राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का भी मुख्यमंत्री ने विशेष जिक्र किया।
पार्टी प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी के समर्थन में रैली करने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीपैड पर शानदार स्वागत किया गया।मंच पर भी 51 किलो की माला पहनाकर उनका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस्तकबाल किया।मुख्यमंत्री ने जनसभा में भीड़ देखकर प्रत्याशी एवं कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि शिवाकांत तिवारी चुनाव जीतने जा रहे हैं। सभा का संचालन सरफराज अली उर्फ नजर नेता ने किया।बाद में जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने मुख्यमंत्री को माईक पर आहूत किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि हुसैनगंज विधानसभा की जनता माफिया राज को समाप्त करने जा रही है।अन्ना जानवरों की सरकार को उत्तर प्रदेश से भी निपटाना है।जिस सरकार में खाद नहीं,नौकरियां नहीं,दलितों का सम्मान नहीं, व्यापारी रो रहा है,ऐसे राज को बदलने का उन्होंने आह्वान किया। सपा,बसपा और भाजपा जाति तथा धर्म के नाम पर जनता का वोट लेकर सरकार बनाती हैं इसीलिए जनता की कोई सुनवाई नहीं होती और विकास भी नहीं होता।जिस प्रदेश की जनता गाय की रक्षा नहीं कर पा रही,वह गाय के नाम पर सरकार बना लेती है। उन्होंने मशहूर व्यंग लेखक हरिशंकर परसाई की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि गाय दूध देती है लेकिन उत्तर प्रदेश में गाय वोट दे रही है।भाजपा गाय माता की सबसे बड़ी दुश्मन है।भाजपा सरकार में जनता को सिर्फ जुमला मिला है।
छत्तीसगढ़ राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हमने 2 घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया ढाई हजार रुपए में धान की खरीद कर रहे हैं।सरकार ने दो लाख 28 हजार युवाओं को पक्की नौकरी दी।यहां तो बच्चे परीक्षा भी नहीं दे पा रहे और पेपर लीक हो जाता है।भाजपा का उसूल है,राम राम जपना पराया माल अपना। उन्होंने महंगाई का के मुद्दे पर भी फोकस किया बताया कि उनके राज्य में गोधन योजना के अंतर्गत हर पंचायत में गौशाला है और गोबर से किसान सालाना तीस हजार कमाते हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री सिर्फ 6000 देकर अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए नारा दिया कि भाजपा हटाओ,महंगाई भगाओ।
इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल हरियाणा प्रांत के कांग्रेस विधायक नवीन कोडिया, प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी, जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय,इशरत खान के अलावा देव कुमार दीक्षित आदि ने विचार रखे इस मौके पर चित्रकूट के पी एस मिश्रा नीलम भारती दिव्या तिवारी,प्रधान दिव्या सिंह, धर्मपाल निर्मल,दया सिंधु पांडेय, श्याम सूरत तिवारी आदि अनेक वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। संचालन सरफराज अली उर्फ नाज्जन नेता ने किया।