फतेहपुर धाता- छोटी दीपावली पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को नगर पंचायत धाता के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता और दिया मेकिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का नेतृत्व कल्पना सिंह ने किया। रंगोली प्रतियोगिता के दौरान सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए नन्हे हाथों से सुंदर कलाकृतियों में रंग भरा। प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुंदर फूलों के साथ साथ दीपों की सुंदर आकृतियों को जीवंत रूप प्रदान किया। छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के संदेश देने वाली रंगोलियां बनाई। बच्चों को उसके क्षमता के अनुसार अलग-अलग ड्राइंग करने की जिम्मेदारी दी गई थी। बच्चों ने काफी रोचक तरीके से मत बांटो इंसान को थीम पर आधारित रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक राम सिंह ने कहा कि यह आयोजन दिवाली के शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास के लिए किया गया है । इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। रंगोली प्रतियोगिता के इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ ने संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छोटी दीपावली की शुभकामना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here