फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में किशोर पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था तभी और उसका पैर फिसला और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मुहल्ला नई बाजार नई बस्ती निवासी स्व. सुरेंद्र सोनकर का 13 वर्षीय पुत्र रोशन मंगलवार की शाम पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था। तभी पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजनों ने उसे कस्बे के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।