• सीजेए के महासचिव शीबू खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख किया मांग

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ देने के साथ ही वर्तमान में चल रहे प्रधानमंत्री आवास – ग्रामीण के सर्वे में पत्र पत्रकारों को आवास दिए जाने की सिफारिश की है।
बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने लिखे गए पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए लिखा है कि देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों या अन्य निकायों में रहने वाले पत्रकारों में अधिकांश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में भारत सरकार की योजनाओं में पत्रकारों को नियम एवं पात्रता के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का कष्ट करें। वर्तमान में सभी जनपदों में स्थित ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस के सर्वेक्षण का कार्य जारी है ऐसे में पंचायतों में निवास करने वाले पत्रकारों को उनकी पात्रता के अनुसार प्राथमिकता से आवास प्रदान करने का निर्देश सक्षम अधिकारी को देते हुए पत्रकारों का सम्मान बढ़ाने में अपना योगदान देवें। वहीं पत्रकार शीबू खान ने कहा कि पत्रकारों को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ्य लोकतंत्र में मीडिया और मीडिया कर्मियों की महती भूमिका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here