थाना क्षेत्र के निवासी सहराम गांव कुसंभी मुजरा टिकरी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के मूल निवासी हैं विपक्षी लोग राजकुमार ,शिवकुमार ,रिंकू धर्मेंद्र गांव बेसन का पूरवा मजरे टिकरी के मूल निवासी हैं मेरा खेत गाटा मेड बंदी लेखपाल व पुलिस प्रशासन द्वारा कराई गई थी जिससे मेरे द्वारा खुटे गढ़वाये गए थे लेकिन पुलिस और लेखपाल के जाने के बाद विपक्षी लोगों ने खुटा उखाड़ कर फेंक दिया और मेरे खेत में जबरदस्ती कब्जा करके फसल बो लिया मना करने पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट पर उत्तर आए या घटना लगभग 5:00 बजे की है अतःमेरी रिपोर्ट दर्ज कर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करें