- दतौली चौकी का उद्घाटन कर चौकीदारों को दी सामग्री
- ग्रामीणों व प्रधानों से संवाद कर चुनाव में मांगा सहयोग
फोटो परिचय- (5) ग्रामीणों एवं प्रधानों से संवाद करते एडीजी प्रेम प्रकाश।
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने की खातिर पुलिस प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। बुधवार अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जहां मतदान स्थल बहुआ इंटर कालेज का निरीक्षण किया। वहीं जीर्णोद्धार की गई दतौली चौकी का उद्घाटन कर चौकीदारों को सामग्री वितरित की। ग्रामीणों व प्रधानों से संवाद कर चुनाव में सहयोग मांगा।