• दतौली चौकी का उद्घाटन कर चौकीदारों को दी सामग्री
  • ग्रामीणों व प्रधानों से संवाद कर चुनाव में मांगा सहयोग
    फोटो परिचय- (5) ग्रामीणों एवं प्रधानों से संवाद करते एडीजी प्रेम प्रकाश।
    फतेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने की खातिर पुलिस प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। बुधवार अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जहां मतदान स्थल बहुआ इंटर कालेज का निरीक्षण किया। वहीं जीर्णोद्धार की गई दतौली चौकी का उद्घाटन कर चौकीदारों को सामग्री वितरित की। ग्रामीणों व प्रधानों से संवाद कर चुनाव में सहयोग मांगा।

एक दिवसीय भ्रमण पर आए अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सर्वप्रथम मतान स्थल ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ इंटर कालेज पहुंचे। जहां निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा। एडीजी ने निर्देशित किया कि यहां सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं। मतदान के दिन किसी तरह की परेशानी न आने पाए। तत्पश्चात उन्होने ग्रामीणों व प्रधानों से संवाद किया। उन्होने सिविजिल एप व सुविधा एप के संबंध में जानकारी दी। उन्होने ग्रामीणों का आहवान किया कि चुनाव में किसी भी नेताओं के प्रलोभन में न आएं। निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें। कहीं कोई दिक्कत आए तो स्थानीय पुलिस से संपर्क करें। पुलिस उनकी सहायता में सदैव तत्पर है। तत्पश्चात एडीजी ने जीर्णोद्धार की गई दतौली चौकी का उद्घाटन किया। उन्होने पचास चौकीदारों के बीच डंडा, साफा, पेन, डायरी, टार्च, सीटी आदि का वितरण किया। इसके बाद एडीजी का काफिला खागा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत फोर्स रुकने वाले स्थान पं दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति महाविद्यालय खासमऊ पहुंचा। एडीजी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और खामियां पाए जाने पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने प्राथमिक विद्यालय बुदवन, थाना खागा में लोगों से वार्ता कर चुनाव संबंधी जानकारी ली। रजिस्टर संख्या-8 का भौतिक सत्यापन कर जिला बदर व अन्य सामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बढ़ती ठण्ड के दृष्टिगत चौकीदारों को कंबल का वितरण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here