थाना अमरोहा/अमरोहा
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी राजपाल सिंह ग्राम पृथ्वीपुर कला थाना अमरोहा देहात का रहने वाला हूं आज मैं अपने फोन में पैसे डलवाने गया था और कल ही मैंने जमीन की के वाई सी कराई थी मुझे ₹100 लिए थे आज सुबह 7:00 बजे मैंने सत्येंद्र से पैसा देने के लिए कहा गया तो उसने व उसकी पत्नी सरिता ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे और मेरे हाथ पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे हाथ में गंभीर चोट आई है और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए अतः मेरी रिपोर्ट लिखकर उनके उन दोनों को पर कानूनी कार्रवाई करें