आज दिनांक 05-09-2024 को एल०आई० सी० के 68 वे वर्षगांठ( 1 सितंबर)के उपलक्ष्य मे रक्तदान शिविर का आयोजन सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सह्योग से जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र फतेहपुर द्वारा पटेल नगर एल आई सी आफिस में किया गया , शिविर को आयोजित कराने में मुख्य भूमिका वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और श्री धर्मेंद्र राज सिंह सहायक शाखा प्रबंधक की रही। जिसमे 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया , रक्तदान करने वालो में धर्मेंद्र राज सिंह, अजीत कुमार, शरद कुमार गुप्ता , दीक्षांत कुमार साहू, प्रकाश जयसवाल,अर्चना देवी, सुधांशु चौरसिया,मनमोहन सिंह, इन्द्रसेन पांडेय, सुदीप कुमार तिवारी, राम कुमार गुप्ता, गुरमीत सिंह, साजिद,अकरम,राहुल ने रक्तदान किया ,गुरमीत सिंह ने एल आई सी प्रांगण में चल रहे रक्तदान शिविर में अपना 40 वा रक्तदान किया और कहा रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है और हम सभी को समय समय से रक्तदान करना चहिये और हर स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिन में रक्तदान कर सकता है , इस अवसर पर एल आई सी प्रांगण से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुधांशु चौरसिया, जे पी दीक्षित शाखा प्रबंधक( विक्रय),मनोज गुप्ता शाखा प्रबंधक (विक्रय),सहायक शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र राज सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अजीत वर्मा, शाखा प्रबंधक(B&AC )प्रकाश जयसवाल ,अर्चना देवी , शालिनी जी व बीसीटीवी वैन प्रयागराज मंडल से पी०आर०ओ डॉक्टर पंकज यादव,सुधीर जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से चिकित्सक शिवम कुमार तिवारी ,परामर्श दाता दीपाली वर्मा, राजू कैथवास और मेडिकल कॉलेज के छात्र हरेन्द्र, हरि ओम, वंदना, सलोनी, अलका उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here