खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष है कक्षा चार की छात्रा है जो वर्तमान में कनपुरवा खखरेरु स्थिति माता दीन एक्सल एकादमी में पढ़ती है कई दिनों से स्कूल जाने में बहाने बना कर मना कर रही थी जब न वह बीमार थी न ही कोई अन्य परेशानी समझ में आ रही थी जब मैं डाट डपट कर पूछा तो वह रो रो कर बताया कि मम्मी जब मैं स्कूल आती जाती हूं तो शत्रुघन मौर्य उर्फ धरमबीर पुत्र छोटे लाल मौर्य निवासी भडेरी थाना सैनी जिला कौशांबी व लाल मुकाम निवासी बरैचा आते जाते छेड़छाड़ कर परेशान करता है और जब 28 अक्टूबर को स्कूल से वापस आ रही थी तो रास्ते में धर्मवीर मुझे रोककर मेरे स्कूल के बैग में एक छोटा सा मोबाइल व चार्जर भर दिया और कहा कि जब मैं फोन करू तो मुझसे बात करना अगर इस विषय में किसी से कुछ बताया तो मैं तुम्हारा व तुम्हारे मां का बुरा हाल कर दूंगा मां मैं डर गयी थी इसलिए तुमसे कुछ नहीं बताया इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच पड़ताल चल रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here