- ग्राम पंचायत में साफ – सफाई करने के बजाएं घर पर बैठ कर वेतन लेने का आरोप
- मुन्नर सफाईकर्मी के खिलाफ ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से किया शिकायत
- ब्लाक से जिले तक डाक पहुंचाने वाले मुन्नर को ब्लाक से किया गया कार्यमुक्त – सुशील श्रीवास्तव
कप्तानगंज,बस्ती। ग्राम पंचायत पिनेसर में तैनात सफाईकर्मी मुन्नर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और मुन्नर सफाईकर्मी के खिलाफ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत पिनेसर के राजस्व गांव पिनेसर में सफाईकर्मी मुन्नर विगत 10 वर्षों से तैनात है जो एक दिन भी ग्राम पंचायत में दिखाई नही पड़ता है एवं न ही विद्यालय की साफ – सफाई करता है और न ही सार्वजनिक स्थल पर ही साफ – सफाई का कार्य करता है । ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान सालिक राम से मात्र पेरोल प्रमाणित करवाने के लिए आता है और जब कभी ग्राम पंचायत में किसी के घर शादी विवाह या अन्य कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होता है तो साफ – सफाई के लिए जब ग्रामीण सफाईकर्मी मुन्नर के पास फोन करते हैं तो वह ग्राम पंचायत में साफ – सफाई कार्य करने के लिए मना कर देता है और ग्रामीणों को धमकी देता है कि हमारी पहुंच डीपीआरओ / जिला पंचायत राज अधिकारी तक है । किसी भी ग्रामीण की हिम्मत नहीं है कि हमसे साफ – सफाई का कार्य करा ले । ग्राम पंचायत पिनेसर में तैनात सफाईकर्मी के लापरवाही से गन्दगी का अंम्बार लगा हुआ है जिससे संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा ग्राम पंचायत में बना हुआ है । इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि उप निदेशक ( पंचायत ) बस्ती मण्डल , जिलाधिकारी बस्ती , मुख्य विकास अधिकारी , डीपीआरओ से शिकायत की गई है । इस सम्बंध में ग्राम प्रधान सालिक राम ने कहा कि सफाईकर्मी मुन्नर ब्लाक पर डाक लाने ले जाने का कार्य करते हैं और जब कभी ग्राम पंचायत में साफ – सफाई का कार्य करना होता है तो कभी – कभी स्वयं करते हैं और कभी – कभी मजदूरों के द्वारा करा देते हैं । उक्त प्रकरण में सहायक विकास अधिकारी / ए० डी० ओ० पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त सफाई कर्मी पहले ब्लाक से जिले पर डाक ले जाने का कार्य करता था लेकिन आज मामला संज्ञान में आने के बाद नोटिस जारी करके ब्लाक से कार्यमुक्त करते हुए ग्राम पंचायत पिनेसर में तैनाती की गई है । शिकायत करते समय मोनू निषाद , रमेश निषाद , रोहित , विनोद राजभर , संजय, विपिन पाण्डेय, पंकज , किशन , राधेश्याम , विकास , आलोक कुमार , विनोद , सुनील, अभिषेक , बासदेव, सुरेश, रामू , विजय, अर्जुन , राजेन्द्र , निखिल आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।